दीक्षारंभ एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर में किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री बलराऊ राम भेड़िया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा एनईपी प्रभारी श्री बीरबल केमरो के द्वारा 3 -4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत कोर्सेज एवं करिकुलम करिकुलम का प्रारूप , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के टर्मोनोलानी , मूल्यांकन पद्धति ग्रेडिंग पद्धति , सेमेस्टर वाइज प्रमोशन , बहुविषयक पाठ्यक्रम , इच्छा आधारित कोर्स , क्रेडिट आधारित कोर्स , बहुप्रवेश एवं निकाय आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई । इस दौरान प्राध्यापकगण श्री पी. एस . कोर्राम , श्रीमती मीनाक्षी भगत , सुश्री लता कोमरे , श्री एस के नेताम , श्री आर . के . ओटी , श्री संजय पाटिल , श्रीमती केशरलता साहू एवं प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर बी ए ., बी . एस . सी . और बी . कॉम के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।