शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, आत्मनिर्भर बनाने तथा जिम्मेदार नागरिक बनाने की सोच से शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर की स्थापना 19 जून 2018 में की गयी। इस महाविद्यालय में विकास की असीम संभावनायें है।
महाविद्यालय में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय अन्तर्गत क्रमशः बी.ए., बी.काॅम., बी.एससी. (गणित व बायो समूह) की प्रथम व द्वितीय वर्ष की कक्षाएँ संचालित है। आगामी सत्र 2023-24 में तृतीय वर्ष की कक्षाएँ भी प्रारंभ होगी।
विद्यार्थियो के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए पाठ्य सहगामी गतिविधियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन जैसे सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियाॅं, एन.एस.एस. गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है। यहाँ छात्र-छात्राएँ पूर्ण रूप से सुरक्षित और अनुशासित माहौल में अध्ययन करते है।...